शा. आ. उच्च माध्य. विद्यालय, जशपुरनगर
विद्यालय की समग्र प्रगति के लिये विचार विमर्श की प्रक्रिया निरंतर गतिमान रहती है। यद्यपि विद्यालय ने उपलब्ध संसाधनों और प्राप्त वित्तीय आबंटनों का विद्यार्थी हित में यथासंभव अधिकतम प्रयोग किया है किन्तु सत्र 2014-15 को हमने ‘‘ सम्पूर्णतः और कौशल उपलब्धि ‘‘ का वर्ष बनाने की प्रत्याशा में अपने सम्पूर्ण प्रयासों को एकीकृत करने का संकल्प लिया है।