बुनियादी ढांचे

यद्यपि समस्त विद्यालय परिवार We belive in polishing the diamond not the building की धारणा के साथ कार्यरत है किन्तु विद्यालय परिसर की सुदंरता स्वच्छता और Health and Hygenic पर्यावरण भी सत्र् 2014-2015 विद्यालय के लक्ष्यों में से एक है। छात्रों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरे विद्यालय परिसर को दोनो छात्रावासों के साथ बाऊन्ड्री वाल से घेरने का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा विद्यालय के प्रवेश द्वार से लेकर आवासीय परिसर तक सी.सी. रोड का निर्माण पूर्ण हो चुका है। छात्रावास में यथा संभव आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी जा चुकी है। छात्रावास के अनुशासन, स्वच्छता और भोजन की निगरानी के लिये विद्यालय द्वारा समिति गठित की गयी है, जिसके द्वारा निर्धारित रोस्टर से शिक्षकों को माह में दोनों छात्रावासों के निरीक्षण के उपरांत अपना प्रतिवेदन प्राचार्य को प्रस्तुत किया जाता है जिस पर तत्काल कार्यवाही एवं टीप प्राचार्य द्वारा सुनिश्चित की जाने की व्यवस्था जारी है।

छात्रों को जशपुर जिले की ऐतिहासिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य से अवगत कराने के लिये इस वर्ष विद्यालय की विशाल गैलरी में जिले के पर्यटन स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य के फ्लैक्स बोर्ड को प्रदर्शनी चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत की गई है, जो विद्यालय के सौन्ंदर्य में तो वृद्धि करेगा ही साथ में छात्रों को जिले के बारे में अपनी जानकारी और रूचि में वृद्धि सहायक होगा।

स्कूल के बारे में

विद्यालय की समग्र प्रगति के लिये विचार विमर्श की प्रक्रिया निरंतर गतिमान रहती है। यद्यपि विद्यालय ने उपलब्ध संसाधनों और प्राप्त वित्तीय आबंटनों का विद्यार्थी हित में यथासंभव अधिकतम प्रयोग किया है किन्तु सत्र 2014-15 को हमने ‘‘ सम्पूर्णतः और कौशल उपलब्धि ‘‘ का वर्ष बनाने की प्रत्याशा में अपने सम्पूर्ण प्रयासों को एकीकृत करने का संकल्प लिया है।

मानचित्र

गैलरी

© 2024 Govt. Model School, jashpurnagar
Designed & Developed By Ancoax Technology