अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों

यद्यपित विद्यालय बौद्धिक रूप से प्रतिभाशाली और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों का आवासीय केंद्र है किन्तु व्यक्तित्व का समग्र विकास हमारी प्राथमिकताओं में है जिसमें बच्चों के मानसिक विकास के लिये प्रतिदिवस की संगीतमय प्रार्थना के पश्चात् सुविचार सामान्य ज्ञान और दैनिक सामाचारों की सुर्खियों का कार्यक्रम निरंतर होता है और वर्ष के अंत में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाता है। इस वर्ष बालकों के लिये खेलकूद और बौद्धिक मनोरंजन के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का प्रयास किया जा रहा है। समस्त छात्रों को किसी न किसी क्रीड़ा गतिविधि में शामिल रखना अनिवार्य करने की योजना है, जिसके लिये गत वर्ष विद्यालय में शारीरिक शिक्षा अनुदेशक को संलग्न कराया गया है। विद्यालय के दैनिक शिक्षा कार्यक्रम में अलग-अलग कक्षाओं के लिये खेल के कालखण्ड की व्यवस्था समय सारणी में अलग-अलग दिवसों के लिये निर्धारित है। इसके अतिरिक्त इनडोर गेम्स में शतरंज कैरमबोर्ड जैसे खेलों की व्यवस्था विद्यालय और छात्रावास दोनो में की गयी है। विद्यालय के दोनो छात्रावासों में बास्केट बाॅल का मैदान तैयार किया जा चुका है, जिसमें छात्र छुट्टी के बाद और भोजन के पहले खेल में संलग्न रहते हैं।

स्कूल के बारे में

विद्यालय की समग्र प्रगति के लिये विचार विमर्श की प्रक्रिया निरंतर गतिमान रहती है। यद्यपि विद्यालय ने उपलब्ध संसाधनों और प्राप्त वित्तीय आबंटनों का विद्यार्थी हित में यथासंभव अधिकतम प्रयोग किया है किन्तु सत्र 2014-15 को हमने ‘‘ सम्पूर्णतः और कौशल उपलब्धि ‘‘ का वर्ष बनाने की प्रत्याशा में अपने सम्पूर्ण प्रयासों को एकीकृत करने का संकल्प लिया है।

मानचित्र

गैलरी

© 2024 Govt. Model School, jashpurnagar
Designed & Developed By Ancoax Technology