वोकेशनल कोर्स

सत्र् 2014-15 में विद्यालय के नियत पाठ्यक्रम के अतिरिक्त व्यवसायिक शिक्षा के कोर्स भी विद्यालय में प्रारंभ किये जा रहें हैं जिसके अन्तर्गत इस सत्र् के लिये Spoken English, Vagitable Cultivation और Computer Hardware के कोर्स की स्वीकृति विद्यालय को प्राप्त हो चुकी है। इस कोर्स में विद्यालय के छात्रों का नामांकन अप्रैल 2013 में ही किया जा चुका है। प्रावीण्य उन्नयन कक्षायें यद्यपि विद्यालय में पूर्व से ही सफलतापूर्वक संचालित हो रही है किन्तु इस वर्ष विषय विशेषज्ञों की कक्षाओं में संकल्प कोचिंग सेन्टर की Facality को आमंत्रित किया जायेगा।

छात्रों की प्रतिभा के बहुमुखी संवर्धन के लिये नये शिक्षासत्र में छात्रावासी छात्रों के लिये Vagitable Cultivation और ध्यान के कालखण्डों को भी शामिल किये जाने का प्रावधान है। Vagitable Cultivation के लिये छात्रावास के अन्दर और विद्यालय के भ्मतइंस ळंतकमद का उपयोग किया जावेगा और विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के समूह की रचना कर उन्हें विभिन्न क्यारियों का संरक्षक निर्धारित किया जावेगा जिसमें विद्यालय के शिक्षकों को भी समूह में शामिल करने की योजना बनायी गयी है। योग और ध्यान के लिये कालखण्ड की रचना प्रतिदिन प्रातः छात्रावासों के समयसारणी में समायोजन के अनुसार की जावेगी जिसके लिये प्रारंभ में स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोग से कुछ वरिष्ठ छात्रों को प्रशिक्षित किया जावेगा, तत्पश्चात् वे वर्षभर छात्रावास में इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

स्कूल के बारे में

विद्यालय की समग्र प्रगति के लिये विचार विमर्श की प्रक्रिया निरंतर गतिमान रहती है। यद्यपि विद्यालय ने उपलब्ध संसाधनों और प्राप्त वित्तीय आबंटनों का विद्यार्थी हित में यथासंभव अधिकतम प्रयोग किया है किन्तु सत्र 2014-15 को हमने ‘‘ सम्पूर्णतः और कौशल उपलब्धि ‘‘ का वर्ष बनाने की प्रत्याशा में अपने सम्पूर्ण प्रयासों को एकीकृत करने का संकल्प लिया है।

मानचित्र

गैलरी

© 2024 Govt. Model School, jashpurnagar
Designed & Developed By Ancoax Technology