स्मार्ट क्लास

वर्तमान सत्र में अध्यापन को आकर्षक प्रभावशाली और रोचक बनाने के लिये सर्वप्रथम E-CLASS की योजना की मूर्त रूप देने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिये विद्यालय के प्रोजेक्टर सेट का प्रयोग किया जायेगा। सभी शिक्षकों को इस सत्र के ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों को कम्पयूटर की न्यूनतम आवश्यक जानकारी प्राप्त करने को आदेशित किया गया है। सभी विषयों के शिक्षकों को सप्ताह में एक कालखण्ड की तैयारी SMART –CLASS के रूप करने को भी आदेशित किया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त e-Learning को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये प्रत्येक कक्षा में Touch Screen board लगाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें कक्षा 9 वीं- 12 वीं के सम्पूर्ण अध्ययन सामग्री का साफ्टवेयर कम्पनी Education next से बातचीत चल रही है तथा प्रस्ताव विभाग की वित्तीय स्वीकृति के लिये लंबित है। विद्यालय का नवनिर्मित डंजीे स्ंइ गत वर्ष प्रारंभ हो गया है। जिसके अन्तर्गत कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिये गणितीय अवधारणाओं की त्रिविमीय प्रस्तुति के लिये ज्ववसक और डवकमसे क्रय किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिये कम्प्यूटर एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन कराने की योजना बनायी गयी है। कक्षा 6 वीं से 12 वीें तक विद्यार्थियों के लिये गणित प्रयोगशाला में सप्ताह में एक दिवस का कार्य अनिवार्य है जिसके अंक उनकी सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन प्रतिवेदन में जोड़े जायेगें।

स्कूल के बारे में

विद्यालय की समग्र प्रगति के लिये विचार विमर्श की प्रक्रिया निरंतर गतिमान रहती है। यद्यपि विद्यालय ने उपलब्ध संसाधनों और प्राप्त वित्तीय आबंटनों का विद्यार्थी हित में यथासंभव अधिकतम प्रयोग किया है किन्तु सत्र 2014-15 को हमने ‘‘ सम्पूर्णतः और कौशल उपलब्धि ‘‘ का वर्ष बनाने की प्रत्याशा में अपने सम्पूर्ण प्रयासों को एकीकृत करने का संकल्प लिया है।

मानचित्र

गैलरी

© 2023 Govt. Model School, jashpurnagar
Designed & Developed By Ancoax Technology