लाइब्रेरी

विद्यालय का पुस्तकालय छात्रों के लिये सदैव से आकर्षण का केन्दª रहा है जिसमें विद्यार्थी प्रायः प्रत्येक दिवस जाते हैं और रिक्त कालखण्डो में तो उन्हें पुस्तकालय ही भेजा जाता है। पुस्तकालय में पुस्तकें और फर्नीचर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध और प्रासंगिक है

विद्यालय के सामान्य पुस्तकालय को निरंतर अद्यतन किया जा रहा है और इसके लिए पूर्ण कालीन प्रभारी को कार्यभार सौपा गया है। हिन्दी एवं अ्रग्रेजी के दैनिक समाचार पत्र,पाक्षिक एवं मासिक पत्र-पत्रिकायें एवं अन्य पुस्तके निरंतर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है जिससे कि बच्चे अपने परिवेश की घटनाओं से अवगत रहें तथा उनके सामान्य ज्ञान का स्तर निरंतर बढ़ता रहे।

विद्यालय में ब्राड बैंड इन्टरनेट कनेक्शन के माध्यम से इसका रूपांतरण डिजीटल लाइब्रेरी के रूप में किये जाने की योजना है जिसके प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यालय के महत्वाकांक्षी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वांछित जानकारी तत्काल उपलब्ध हो सके और विद्यालय के छात्रों का सम्यक ज्ञानार्जन और प्रतियोगी परीक्षाओं में सतत् भागीदारी सुनिश्चित होती रहे। विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी अपनी जानकारी अद्यतन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

स्कूल के बारे में

विद्यालय की समग्र प्रगति के लिये विचार विमर्श की प्रक्रिया निरंतर गतिमान रहती है। यद्यपि विद्यालय ने उपलब्ध संसाधनों और प्राप्त वित्तीय आबंटनों का विद्यार्थी हित में यथासंभव अधिकतम प्रयोग किया है किन्तु सत्र 2014-15 को हमने ‘‘ सम्पूर्णतः और कौशल उपलब्धि ‘‘ का वर्ष बनाने की प्रत्याशा में अपने सम्पूर्ण प्रयासों को एकीकृत करने का संकल्प लिया है।

मानचित्र

गैलरी

© 2024 Govt. Model School, jashpurnagar
Designed & Developed By Ancoax Technology